
राजस्थान में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) का चुनाव में धांधली विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यालय में आग लगाए जाने की घटना के बाद विवाद और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह आगजनी जयपुर में बुधवार को होने जा रहे एनएसयूआई समारोह से ठीक एक दिन पहले हुई. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान यहां तीन दिवसीय दौर पर पहुंचने वाले हैंं और उनके आने से ठीक पहले ही एनएसयूआई कार्यालय में आग लगा दी गई. इससे कार्यकर्ताओं में रोष भी है.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां क अनुसार कार्यालय में आग के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इससे पहले भी कार्यालय में आगजनी कराई गई थी. उन्होंने बताया कि एनएसययूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को जयुपर में रहने वाले हैं.
विवाद- चुनाव में धांधली का आरोप
हाल ही प्रदेश में हुए एनएसयूआई चुनाव के नतीजों के साथ ही चुनाव में धांधली के आरोप लगने लगे. इससे उपजा विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और इसके चलते कई पदाधिकारियों तक को निलंबित किया गया.
चुनाव में धांधली के आरोपों के बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पहली बार जयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में चुनाव के बाद से असंतुष्ट कार्यकर्ता और छात्र नेता अपना पक्ष रखने या विरोध जताने का भरसक प्रयास कर सकते हैैं. ऐसे में आपसी टकराव की स्थिति की आशंका भी जताई जा रही है. इसी के चलते पुलिस