
कपिल शर्मा के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. कपिल डिप्रेशन में नहीं हैं और अब पहले से उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार है. वो अब अपना बहुत ध्यान रख रहे हैं और काम में जुट गए हैं. यह बात खुद कपिल शर्मा ने कही है. एक इंटरव्यू में कपिल ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया जिनमें उन्हें घटती TRP की वजह से डिप्रेस्ड बताया जा रहा था.
इस इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि काम की अधिकता के चलते उनकी तबियत खराब हो गई थी. पिछले दिनों कपिल अपने शो 'दि कपिल शर्मा शो' और अपनी फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग के बीच दौड़-भाग करते रहे थे. इस वजह से ना तो वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख पा रहे थे, ना ही अपने खान-पान का. इसी लापरवाही के चलते उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी कम हो गया था, जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
कपिल ने कहा कि इतनी भाग-दौड़ के बीच उनका बीमार होना लाजमी था. लेकिन उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. स्टार्स को इंतजार करवाने के सवाल पर कपिल बोले कि ऐसा कभी नहीं हुआ, उन्होंने किसी भी स्टार को बेवजह इंतजार नहीं करवाया.
मैं कोई 'टैन्ट्रम किंग' नहीं हूं:
सेट और शूट पर लोगों से बुरा व्यवहार करने और स्टार्स जैसे नखरे दिखाने की खबर का भी कपिल ने खंडन किया. कपिल ने कहा कि तबियत सही ना होने की वजह से वो कई बार लोगों से उतना हंस-बोल नहीं पाते. इस वजह से लोगों ने उन्हें टैन्ट्रम किंग कहा गया, जो सरासर गलत है. कपिल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी तबियत अब ठीक है और वो अपनी सेहत का ध्यान भी रख रहे हैं. डिप्रेशन के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने हंसते हुए कहा कि यह शब्द उनके लिए बहुत बड़ा शब्द है और वो इस समस्या से पीड़ित नहीं हैं. साथ ही कपिल ने इस बात से भी साफ इनकार किया कि कृष्णा अभिषेक के शो से उन्हें कोई कम्पटीशन है.