शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक कैमियो करते हुए नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख खान एक जादूगर की भूमिका में थे.हालांकि शाहरख का कैमियो फिल्म के लिए तो कोई जादू नहीं कर पाया लेकिन शाहरुख के इस एहसान के बदले में सलमान ने भी शाहरुख पर एकएहसान कर दिया.
सलमान खान आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म में एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे. लेकिन अब ये साफ हो चुका है किसलमान का इस फिल्म में रोल क्या होगा. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया है.
शाहरुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सलमान शाहरुख की फिल्म में अपनी असली जिंदगी का किरदार ही निभाएंगे. यानी फिल्म में सलमान सुपरस्टार सलमान खान की भूमिका में ही हैं. शाहरुख ने कहा कि मैं इससे ज्यादा नहीं बता सकता क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में एक साल से भीज्यादा का वक्त है.
हालांकि शाहरुख ने जरुर कहा कि सलमान भूमिका ट्यूबलाइट में शाहरुख द्वारा निभाई गई भूमिका से ज्यादा लंबी होगी.