इंदौर। अजीबो-गरीब वाकये में एक 35 वर्षीय महिला ने पत्ता गोभी में छिपे कथित संपोले को सब्जी के साथ अनजाने में काटने के बाद पका लिया, औरपकी हुई सब्जी को अपनी बेटी के साथ खा लिया। तबीयत खराब होने के बाद मां-बेटी को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर धर्मेंद्र झंवर ने बताया कि खजराना क्षेत्र में रहने वाली आफजान इमाम (35)व उसकी बेटी आमना (15) को गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। झंवर ने कहा, मां-बेटी ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने शाम को घर में पत्तागोभी की सब्जी पकायी थी, जिसमें कथित तौर पर सांप का बच्चा छिपा था। खाने के कुछ देर बाद जब उन्हें बची सब्जी में संपोले के अवशेष दिखाई दिए।उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने उल्टियां करनी शुरू कर दीं।
डॉक्टर ने बताया कि मां-बेटी को जरूरी दवाइयां देने के बाद उनकी अलग-अलग जांच कराई जा रही है, ताकि पता चल सके कि उनके शरीर में किसीजहर का असर तो नहीं है। दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। झंवर ने बताया, आमतौर पर सांप का जहर तब जान के लिए घातक साबित होताहै, जब वह खून के जरिए मनुष्य के शरीर में पहुंचता है। बहरहाल, हम एहतियात के तौर पर मां-बेटी को अगले 2 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखकरउनकी हालत पर नजर रखेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर खजराना थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को वाकये की कोई जानकारी नहीं है।