हाल ही में खबर आई कि सऊदी अरब के जेद्दा में एअर इंडिया के क्रू मेंबर्स को रोक लिया गया था. करीब तीन घंटे तक उनके साथ पूछताछ की गई थी. अब सऊदी अरब से जुड़ी एक नई बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि यहां पहुंचते ही क्रू मेम्बरों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया जाता है और उन्हें इन कागजात की फोटोकॉपी के साथ ही रहना पड़ता है.

सऊदी अरब के कठिन नियमों के चलते अब जेट एयरवेज और एअर इंडिया जैसी एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स अब वहां जाने से डरने लगे हैं. हाल में हुई घटना के बाद क्रू मेंबर्स का डर और अधिक बढ़ गया है.

खबर के मुताबिक 26 जुलाई को एयर इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली से जेद्दा पहुंची, इसके बाद फ्लाइट के तीन क्रू मेंबर डिनर के लिए गए. वापस लौटते वक्त सऊदी पुलिस ने उनकी टैक्सी रोकी और उनके पास परमिट है या नहीं इसकी जांच करने लगे.

क्रू मेंबर्स ने इमिग्रेशन की फोटोकॉपी दिखाई, इसके बाद एअर इंडिया की वैलिड आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी उन्हें पुलिस वैन में डाल दिया गया. उन्हें फोन का इस्तेमाल करने से मना किया गया. क्रू मेंबर्स को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनके फोन उनसे छीन लिए गए. काफी मिन्नतें करने के बाद उन्हें होटल में बात करने की अनुमति दी गई. करीब तीन घंटे तक बंद रहने के बाद जब होटल के स्टाफ ने पहुंचकर पुलिस को सारी चीजें समझाईं तब उन्हें छोड़ा गया.  

जेद्दा में ऑरिजिनल परमिट के बिना चलना गैरकानूनी है, लेकिन क्रूमेंबरों को फोटोकॉपी के साथ वहां रहना पड़ता है जो कि उनके लिए मुश्किल का कारण बन सकता है.