जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बैंक से 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना के बाद से पूरे शहर में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी गई है लेकिन फिलहाल लूटेरों को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
लूट की यह वारदात शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में एक राजपार्क में हुई. यहां स्थित UCO Bank की एक ब्रांच में दो नाकबपोश युवक घुसे और बैंक कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर 15 लाख रुपए लूट ले गए। बैंक राजापार्क के एसी मार्केट में स्थित है और यह वारदात सुबह 9 बजे अंजाम दी गई है।
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दाेनों बदमाशों ने बैंक के सभी कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया था। इनमें से एक एक महिला कर्मचारी के हाथों की सोने की चूड़ियां, जेवरात और पर्स में रखे 7 हजार रुपए भी लूट ले गए।