अन्य बैंकों के मामले में सुविधा देने में फिसड्डी ही रही सहकारी बैंक 

रायसेन। जिला सहकारी बैंक द्वारा उसके अधीनस्थ आने वाली जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं को हाईटेक किए जाने के साथ साथ सहकारी सोसाइटियों को भी समय के साथ बदलने का मन वर्षों पहले बनाया गया था। लेकिन हाईटेक होने की रफ्तार इतनी धीमी रही की जिला सहकारी बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को सुविधा देने में काफी पिछड़ गई। लेकिन वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के सीईओ आरपी हजारी द्वारा रायसेन जिले में बैंक को नई पहचान दिलाए जाने के लिए व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है और आने वाले समय में जिला सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम सुविधा भी प्रदान करने जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्य कार्यालय द्वारा पहले चरण में जिले के 64 हजार किसानों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह एटीएम कार्ड मई माह से किसानों को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।  इन एटीएम कार्ड के माध्यम से किसान किसी भी बैंक के एटीएम से अपना लेन देन कर सकेंगे। जिला सहकारी बैंक द्वारा एक प्रायवेट सेक्टर की बैंक से किए गए अनुबंध के तहत अपने ग्राहकों को एवं सोसाइटी से जुड़े किसानों को एटीएम मुहैया कराए जाएंगे। 

डिफाल्टर किसानों को नहीं मिलेगी सुविधा:- जिला सहकारी बैंक के बकायादार और ऐसे किसानों जिन्होंने अपने खातों में लेनदेन नहीं किया है उन्हें यह कार्ड जारी नहीं होंगे। बैंक के 1 लाख 5 हजार किसान सदस्य है। जिनमें से पहले चरण में 64 हजार किसानों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।