मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महज ढाई हजार रुपए की उधारी के विवाद में एक युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी में राजधानी में शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक  24 घंटे में हत्या की पांच वारदात हुई, जिसमें चार लोगों को गोली मारी गई है.

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात को मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे राशिद को मोती मस्जिद के पास रहमान नाम के आरोपी ने गोली मार दी. गोली लगने से राशिद की मौत हो गई. इस बीच राशिद के कर्मचारी ओम सोनी ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी.

ढाई हजार की दवाइयां का विवाद

बताया जा रहा है कि आरोपी रहमान ने पत्नी की बीमारी के दौरान राशिद की की दुकान से ढाई हजार रुपए की दवाइयां उधार ली थी. रहमान यह रकम चुका नहीं पा रहा था. इस वजह से दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था.

मृतक ने मारी थी कैंची

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच 30 मार्च को भी विवाद हुआ था. विवाद की वजह उधारी की राशि ही बनी थी. विवाद इतना बढ़ गया था कि राशिद ने रहमान को कैंची मार दी थी, जिसके बाद रहमान की तरफ से तलैया थाने पर केस दर्ज कराया गया था.

दुकान खोली और हो गया मर्डर

रहमान की शिकायत पर तलैया थाने में राशिद के खिलाफ केस दर्ज हो गया था. इस मामले के बाद से ही वह दुकान नहीं खोल रहा था. रविवार को ही उसने दुकान खोली थी. दुकान बंद कर जाते वक्त उसका एक बार फिर रहमान से विवाद हुआ था, जिसके बाद रहमान पिता की लाइसेंसी राइफल लेकर आया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

पुलिस ने रिश्तेदार के घर से किया गिरफ्तार

राजधानी पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वह टीला जमालपुरा इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा. जहां से वह राजधानी छोड़कर भागने की फिराक में था. हालांकि, लोकेशन ट्रेस होने की वजह से पुलिस ने उसे रिश्तेदार के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.