नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक से साफ है कि भले ही 2019 के चुनाव अभी बहुत दूर हैं लेकिन कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और आगामी चुनावों की तैयारी में अभब से जुट गए हैं। मोदी ने सासंदों के साथ की बैठक में उनको 2019 के लिए विजय मंत्र भी दिया। मोदी ने साफ कहा कि सियासत बदल चुकी है और सभी कार्यकर्त्ताओं और सदस्यों को इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल ही देश के युवाओं तक पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम है और इसका इस्तेमाल कर अपने काम को युवाओं तक पहुंचाना जरूरी है।

सोशल मीडिया से जुड़ने के निर्देश
मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि सभी सांसद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और अपने क्षेत्र में किए जा रहे काम और नई पहलों को हाइलाइट करें। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाएं।

विपक्ष के झूठ की खोलें पोल
पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का अध्ययन करें और उसका पर्दाफाश करें। पीएम ने सांसदों से कहा कि ने सही स्थिति को जनता के सामने स्पष्ट करें। लोगों को बताएं कि सरकार किन योजनाओं के जरिए गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। पीएम ने विशेषरूप से जीएसटी का जिक्र किया और कहा कि विपक्ष लोगों के बीच तरह-तरह के भ्रम फैला रहा है।

ओडिशा पर फोकस
जिन राज्यों के सांसदों से पीएम ने मुलाकात की वे सभी राज्य गैर-बीजेपी शासित हैं। खासकर ओडिशा पर पीएम का ज्यादा फोकस है। हाल ही में ओडिशा में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

मिशन 2019
यूपी के नतीजों के बाद पीएम विभिन्न राज्यों से आने वाले भाजपा सांसदों के साथ लगातार मुलाकात कर रहे हैं। जाहिर है मिशन 2019 के लिए मोदी सांसदों को काम पर अभी से लगाना चाहते हैं हालांकि अभी दो साल बाकी है। पीएम यूपी, गुजरात समेत दर्जन भर राज्यों के सांसदों से इससे पहले मिल चुके हैं।