दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ़्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी दिल्ली में 'आपातकाल' घोषित कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ विधायक दिनेश मोहनिया को पुलिस एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान लगभग घसीट कर ले गई.

मोहनिया को आईपीसी की धारा 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाने), 341 (ग़लत तरीके से अवरोध उत्पन्न करने) और धारा 34 (साझा इरादे से कई लोगो द्वारा किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी है.

उन पर जल संकंट को लेकर शिकायत दर्ज करने गई महिलाओं के समूह के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है, ''मोदी ने दिल्ली में आपातकाल की घोषणा की. गिरफ़्तारियों, धमकाने और दिल्ली में निर्वाचित हुए लोगों के ख़िलाफ़ ग़लत केस दर्ज करा रहे हैं.''

देश में 24 -25 जून की दरिम्यानी रात को आपातकाल की घोषणा की गई थी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, ''इमरजेंसी की याद के दिन दिल्ली में अघोषित इमरजेंसी. मोदी जी! हम सबको ऐसे फ़र्जी आरोपों में जेल में डाल दोगे तब भी हम नहीं झुकने वाले.''

सिसोदिया ने कहा 'मोदी से दिल्ली में आप नहीं संभल रही है.'

बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि गिरफ़्तारियां एक बार फिर 'आप के महिला विरोधी चरित्र' को बताती हैं.

इससे पहले भी आप के नेता सोमनाथ भारती पर पत्नी के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था.

मोहनिया ने खुद पर लगे आरोपों को 'निराधार' बताया है. उनका कहना है कि वे पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

शुक्रवार को मोहनिया पर दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग को थपड़ मारने का मामला दर्ज किया गया था.