प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया. शनिवार शाम को 20 शहरों को स्मार्ट बनाने की शुरुआत हो गई.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट आंदोलन बना
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जनभागीदारी से अपने आप में एक आंदोलन बन गया है. पीएम ने कहा कि भारत के लोग बहुत स्मार्ट हैं और अगर एक बार उनके हुनर का सही इस्तेमाल हो सके, तो चमत्कार हो जाएगा.
हर शहर की अपनी पहचान
पीएम ने कहा कि लोगों में यह इच्छा जगी है कि उनका शहर भी नंबर एक पर होना चाहिए. कई अखबारों ने इस काम को मिशन के तौर पर लिया और लोगों को जागरूक किया. चौड़ी सड़कें और ऊंची इमारतों ही शहर की पहचान नहीं बनतीं, हर शहर की अपनी पहचान होती है.
प्रतिस्पर्धा सकरात्मक संकेत है
पीएम के मुताबिक विकास कार्यों में प्रतिस्पर्धा सकरात्मक संकेत है. एक समय शहरीकरण को समस्या के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब शहरीकरण एक मौका है. शहरों में गरीब लोगों को भी काम मिलता है और इसीलिए बड़ी संख्या में गांव से शहरों की ओर पलायन हो रहा है.
वैंकेया नायडू की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
यह सरकार की नए शहरी मिशनों के अंतर्गत परिकल्पित समग्र और एकीकृत शहरी विकास की शुरुआत है. शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी उपस्थित रहे. इस मौके पर बाकी स्मार्ट सिटीज में लगभग 1,770 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 69 ऐसी परियोजनाएं भी शुरू की गईं.
दूसरे दलों ने की थी केंद्र की आलोचना
एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना और मनसे के नेताओं ने बीजेपी पर कार्यक्रम को अगवा करने का आरोप लगाया. साथ ही प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने को लेकर केंद्र की आलोचना की.
कार्ड पर मेयर का नाम न होने का मुद्दा
इन दलों ने कहा था कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. पुणे नगर निगम में सत्तारूढ़ एनसीपी ने कहा कि कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में इस निकाय या महापौर के नाम नहीं हैं. इसलिए महापौर प्रशांत जगताप समेत उसके नेता इसके विरोध में कार्यक्रम में नहीं जाएंगे.
वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी 20 शहर
पीएम मोदी 'मेक योर सिटी स्मार्ट' स्पर्धा का भी उद्घाटन किया और साथ ही स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन किया. परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने के मौके पर पहले बैच के सभी 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया.
स्मार्ट सिटी के लिए PM मोदी ने रखी बुनियाद, पुणे से 14 योजनाओं को दी हरी झंडी
आपके विचार
पाठको की राय