पीएमटी घोटाले से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में प्रदेश के आधा दर्जन प्राइवेट कॉलेजों पर आरोप लगाकर दावा किया गया है कि सिर्फ वर्ष 2013 में नियोजित तरीके से षडय़ंत्र रचकर 378 में से 206 सीटें उन्होंने बेच दींं।
चीफ जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस आलोक अराधे की युगलपीठ ने याचिका में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
यह याचिका पीएमटी फर्जीवाड़े के पहले शिकायतकर्ता व इन्दौर के आरटीआई कार्यकर्ता आनंद राय की ओर से दायर की गई है।आवेदक का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में पढऩे वाले मेडिकल के छात्र बड़ी संख्या में आए। उन्होंने वर्ष 2013 में पीएमटी की परीक्षाएं स्कोरर के रूप में दीं।