जबलपुर। बरगी डेम घूमने जा रहे एक प्रेमी जोड़े को रानी दुर्गावती समाधि के पास दो बदमाशों ने लूटने के बाद बेरहमी से पीटा, जिसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना के बाद बदहवासी में भाग रही युवती ने गांव वालों की मदद से पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बरेला और बरगी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। लिहाजा बरेला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। हत्या के पीछे लूट का कारण है, जिसको लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि डिंडौरी जिले ग्राम छाता में रहने वाला अरुण कुलेस (34 वर्ष) पेशे से मजदूर है। अरुण की रिश्तेदार सरला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सरला ग्राम हिनौतिया स्थित ज्ञानदीप नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। रविवार को अरुण सरला से मिलने हिनौतिया पहुंचा था।
जहां से दोनों शाम करीब 5 बजे बरगी डेम घूमने के लिए अरुण की बाइक पर निकले थे। रानी दुर्गावती समाधि के पास बने गार्डन में दोनों कुछ देर के लिए रुक गए, लेकिन इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे जिन्होंने अरुण और सरला से गालीगलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते एक युवक ने अरुण की जेब में रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया। लेकिन सरला ने विरोध किया तो दोनों ने उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण सरला कुछ दूर चली गई। इसी दौरान अरुण भी लुटेरों से भिड़ गया तो दोनों बदमाशों ने उसके सिर में लगातार लाठियां मारीं जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ऑनर किलिंग की चर्चा
पुलिस आधिकारिक तौर पर इसे तात्कालिक लूटपाट के कारण हत्या होने का मामला बता रही है। लेकिन इस बात की भी चर्चा थी कि जिन युवकों ने अरुण को मारा है वो सरला के रिश्तेदार हैं। दोनों ने अरुण और सरला का पीछा किया फिर समाधि के पास रोककर उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था। जिसमें अरुण की मौत हो गई।
ज्यादा चोटें नहीं
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच और मृतक के शरीर को चेक करने पर ऐसा पाया गया है कि उसके शरीर में ज्यादा चोटें नहीं हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर में तेज प्रहार होने से अरुण की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने लूट और हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इनका कहना है
रानी दुर्गावती समाधि के पास डिंडौरी के एक युवक की लूट के बाद दो बदमाशों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी है। फिलहाल जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लूट के बाद प्रेमिका के सामने प्रेमी को मौत के घाट उतारा
आपके विचार
पाठको की राय