ग्वालियर। होटल का 500 रुपए का बिल न चुकाना पड़े इसके लिए युवकों ने 600 रुपए की गोलियां चला दीं। घटना शनिवार रात 12 बजे बेला की बावड़ी स्थित चौधरी ढाबा की है। युवक नशे में थे और होटल कर्मचारी के बिल देते ही गुस्से में आ गए।
लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ 5 गोली(एक कारतूस की अनुमानित कीमत 120 रुपए) चला दीं। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। कुछ ही देर में पुलिस ने सभी हमलावरों को हिरासत में ले लिया।
चौधरी ढाबा पर शनिवार रात शहर से कुछ युवक खाना खाने गए थे। रात 12 बजे जब युवक खाना खाने पहुंचे तो वह पहले से ही नशे में थे। खाना खाने के बाद 500 रुपए का बिल आया। बिल देख युवक आक्रोशित हो गए। उन्होंने ढाबा पर हंगामा शुरू कर दिया। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने लाइसेंसी राइफल निकालकर 5 फायर कर दिए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों की पहचान देवेन्द्र गुर्जर, अशोक गुर्जर, नरेन्द्र सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
500 रुपए का बिल नहीं चुकाया चला दीं 600 रुपए की गोलियां
आपके विचार
पाठको की राय