भोपाल। व्यापमं मामले की छानबीन कर रही सीबीआई ने पीएमटी घोटाले एवं पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में सोमवार को 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया। इंदौर एवं भोपाल स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दोनों मामलों की छानबीन में सीबीआई ने बिहार के तीन स्कोरर (मुन्नााभाई) पकड़े थे, जिन्होंने असली प्रत्याशियों के स्थान पर परीक्षा दी थी। इस फर्जीवाड़े में तीन दलाल भी सक्रिय थे। दो अन्य आरोपी सीबीआई की पकड़ में नहीं आए।
सीबीआई दिल्ली की प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने बताया कि पहला चालान पीएमटी परीक्षा 2009 के मामले में एक निजी व्यक्ति के खिलाफ इंदौर में विशेष मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।
यह मामला संयोगिता गंज थाने में दर्ज था। सीबीआई ने दूसरा चालान पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2012 में असली आवेदकों के स्थान पर मुन्नााभाइयों को बिठाने का पेश किया है। इसमें 9 आरोपी बनाए गए हैं। यह मामला राजधानी के गौतम नगर थाने में दर्ज था।
पीएमटी एवं आरक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने पेश किया चालान
आपके विचार
पाठको की राय