हरारे: टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ज़िम्बाब्वे को 120 रनों पर रोक दिया.

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे की टीम को जकड़ कर रखा. पारी की शुरूआत में बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी ने 3 झटके देकर ज़िम्बाब्वे की मुश्किलें बड़ा दीं. जिसके बाद ज़िम्बाब्वे के लिए वूसी सिबांडा और सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.

लेकिन फिर यजुवेंद्र चहल ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट झटककर एक बार फिर ज़िम्बाब्वे को मुश्किलों में डाल दिया. जिसके बाद मेज़बान टीम भारत के सामने 121 रनों पर पस्त हो गई. भारतीय गेंदबाज़ों के आगे ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और उसकी पूरी टीम महज़ 35.4 ओवरों में वापस पवेलियन लौट गई. गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की सीरीज़ जीत लगभग निश्चित नज़र आ रही है.

भारत की पारी –

दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 126 रन पर रोक दिया और जरूरी 127 रन दो विकेट खोकर 23.1 ओवर पहले हासिल कर लिया. भारत को जब जीत के लिए दो रन की जरूरत थी तब करूण नायर 39 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए. भारत का पहला विकेट पहले मैच के मैन ऑफ द मैच के एल राहुल के रूप में गिरा. राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अंबाटी रायुडू (नाबाद 41) और मनीष पांडे ( नाबाद 4 ) ने बिना किसी नुकसान के टीम को जीत दिला दी.

 

 

ओवर 21.5 – टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा पार किया. जीत के लिए 27 रन की जरूरत

 

ओवर- 14.4:- टीम इंडिया को लगा पहला झटका. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले राहुल 33 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 58 पर 1

 

लंच के बाद टीम इंडिया ने ओवर की चौथी गेंद पर पचास का आंकड़ा पार किया. 14 ओवर के बाद स्कोर 52 पर 0. अब जीत के लिए 75 रन की जरूरत

 

लंच – 13 ओवर के बाद अंपयार ने लंच की घोषणा की. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं.