सेंसर बोर्ड से मतभेद के बाद विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिलीज की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में दो टूक शब्दों में कहा कि फिल्म में देश या राज्य के खिलाफ कुछ भी नहीं है और न ही यह फिल्म ड्रग्स का महिमामंडन करती है. बंबई हाई कोर्ट ने इसके साथ ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) को खूब फटकार लगाई.
सेंसर बोर्ड ने जिन 13 कट्स की बात कही थी, उनमें से केवल एक दृश्य को हटाने पर बंबई हाई कोर्ट ने रजामंदी दी. साथ ही फिल्म के निर्माता को निर्देश दिया गया कि वह 'उड़ता पंजाब' में तीन डिस्क्लेमर देंगे. कट नंबर 9 पर कोर्ट ने CBFC का सुझाव मानते हुए कहा, 'टॉमी सिंह का भीड़ के सामने पेशाब करने वाला सीन हमें नहीं लगता कि यह जरूरी है.
'फिल्म देश या राज्य के खिलाफ नहीं
कोर्ट ने इसके साथ ही सोमवार को महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए. कोर्ट ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट और नाम में ऐसा कुछ भी नहीं है कि देश की एकता या संप्रभुता को चोट पहुंचे.
'भीड़ के सामने पेशाब नहीं करेगा टॉमी सिंह', कोर्ट ने सिर्फ 1 कट के साथ 'उड़ता पंजाब' को दी मंजूरी
आपके विचार
पाठको की राय