मुंबईः हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार खत्म हुआ है. आज के दिन के कारोबार में सेंसेक्स 370 अंक तक टूट गया और निफ्टी में भी 8100 तक के निचले स्तर आ गए. आज बाजार की शुरुआत से ही कमजोर एशियाई संकेतों के चलते गिरावट का रुख देखा गया और बाजार में सुस्ती का आलम छाया रहा. आज सेंसेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. लार्जकैप शेयरों में 0.75 फीसदी और मिडकैप शेयरों में आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ.
क्यों आई बाजार में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि शुक्रवार को कारोबारी सत्र के बाद जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकडों से बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ. औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल माह में पिछले 3 महीनों में पहली बार 0.8 फीसदी की गिरावट रही. दूसरी ओर गौरतलब है कि महंगाई का आंकड़ा आज आना है. साथ ही अमेरिका और यूरोप के बाजारों में भारी बिकवाली से भी ग्लोबल इकोनॉमी के संबंध में चिंता का माहौल रहा. आज बाजार की गिरावट में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 239 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 26397 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.5 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 8110.6 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज बाजार की गिरावट में सिर्फ मीडिया और फार्मा शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ और बाकी सभी सेक्टर गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी में 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद देखा गया. सबसे ज्यादा 1.64 फीसदी की कमजोरी रियल्टी शेयरों में देखी गई. वहीं पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. निजी बैंक में 1.33 फीसदी और मेटल शेयरों में 1.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज बाजार की गिरावट में निफ्टी के 50 में से सिर्फ 23 शेयर ही बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हो पाए और बाकी 27 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला. सबसे ज्यादा 2.45 फीसदी की तेजी बीपीसीएल में और 1.17 फीसदी की तेजी ल्यूपिन में रही. डॉ रेड्डीज 1.12 फीसदी और अरबिंदो फार्मा में 1.07 फीसदी का उछाल रहा. भारती इंफ्राटेल में 0.93 फीसदी और मारुति में 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आइडिया 3.57 फीसदी की गिरावच पर बंद हुआ और टाटा मोटर्स डीवीआर 3.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ. टाटा स्टील में 3.51 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.51 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. टाटा मोटर्स 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाया.
सेंसेक्स 239 अंक टूटकर 26400 के नीचे, निफ्टी 8110 पर बंद
आपके विचार
पाठको की राय