राजस्थान के जोधपुर शहर में भारतीय वायु सेना का एक फायटर जेट (मिग 27) विमान सोमवार सुबह एक इमारत पर गिर गया. प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने खाली मैदान में विमान उतारने की कोशिश की थी. इसी दौरान विमान जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र के महावीर नगर में एक मकान पर जा गिरा. जैसे ही विमान गिरा, उसमें आग लग गई. हालांकि विमान उड़ा रहे  दोनों पायलट सकुशल बच गए. अगली स्लाइड में पढ़ें, भूकंप समझ दौड़ने लगे लोग, और देखें हादसे की और तस्वीरें.