मुंबई के कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई है. यह बिल्डिंग रीगल सिनेमा के पास मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी और कुछ ही देर में चौथी मंजिल तक फैल गई.
आग लगने के बाद मेट्रो हाउस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. दमकल कर्मियों ने आग में घिरे 2 लोगों को रेस्क्यू किया है. इसके अलावा आसपास के बिल्डिंग से भी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. इमारत के अंदर ज्यादातर हिस्से लकड़ी के बने होने की खबर है जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है.
आग पर काबू पाने के लिए 4 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गई है. डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया है कि दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने और लोगों को सकुशल बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मुंबई: कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
आपके विचार
पाठको की राय