यूपी के मथुरा में सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद हुए बवाल में एक SO सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही SP और कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं. इस घटना में मारे गए SO का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के जवाहर बाग इलाके में सरकारी जमीन पर आजाद भारत विधिक वैचारिक सत्याग्रही नामक एक संगठन कब्जा जमाए हुए है. प्रशासन और पुलिस की टीम इस कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी. लेकिन दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. इसमें SO फरह संतोष कुमार की मौत हो गई है.
इस घटना में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट राम अरज यादव सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन पिछले दो महीने से इस जमीन को खाली कराने की तैयारियों में लगा हुआ था. यह जवाहर बाग उद्यान विभाग की संपत्ति है.
मथुरा: अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर फायरिंग, SO की मौत, SP सिटी समेत कई पुलिसवाले घायल
आपके विचार
पाठको की राय