जबलपुर। महाराष्ट्र से सांसद पूनम महाजन को स्पेशल ट्रेन से बीना से भोपाल भेजने के मामले में पश्चिम-मध्य रेल जीएम रमेश चंद्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि सांसद पूनम महाजन स्पेशल ट्रेन से हीं बल्कि अधिकारियों के सैलून में बैठकर बीना से भोपाल गईं थीं।
विदित हो कि नईदुनिया ने गुरुवार के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जबलपुर जोन कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक हुई, जो चार घंटे तक चली। इसके बाद जीएम ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पूनम महाजन अधिकारियों के सैलून में बैठकर भोपाल तक गईं थीं।
पढ़ें : सांसद पूनम महाजन लेट हुईं तो रेलवे ने दौड़ाई स्पेशल ट्रेन
वहीं इसके पूर्व रेलवे के अधिकारी जांच की बात कहते रहे। सांसद पूनम महाजन बीना में मंगलवार को आरओबी के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ आई थीं।
पूनम को भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए दो डिब्बों की स्पेशल ट्रेन आनन-फानन में चलाई गई। जबकि, रेलवे के नियमों के अनुसार किसी सांसद के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती।
जीएम ने कहा- स्पेशल ट्रेन नहीं, अधिकारियों के सैलून में बैठकर गईं थीं सांसद
आपके विचार
पाठको की राय