अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता निर्देशक अनुराग़ कश्यप की आने वाली फ़िल्म 'रमन राघव 2.0' का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज़ हो गया.
यह कहानी है 60 के दशक में मुंबई में मौजूद रहे एक सनकी क़ातिल रमन राघव की जिसने कितने लोगों को मारा, खुद उसे भी याद नहीं था. लेकिन पुलिस के अनुसार यह आंकड़ा 50 से ज़्यादा था.
अब इसी क़ातिल रमन राघव की कहानी पर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं अनुराग कश्यप और क़ातिल बने हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी.
फ़िल्म 'रमन राघव 2.0' का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें
अनुराग अपनी इस फ़िल्म के बारे में बताते हैं, "सेंसर ने फ़िल्म में कट लगाए हैं लेकिन शायद वो पहले से ज़्यादा मेहरबान रहे हैं क्योंकि इस बार 6 कट में फ़िल्म को पास किया है."
लेकिन अनुराग इन 6 कट से भी खुश नहीं है और वो कहते हैं कि इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे.
वहीं इस फ़िल्म में दुर्दांत क़ातिल बने नवाज़ुद्दीन कहते हैं कि इस रोल के बाद वो ख़ुद से डरने लगे थे, "मैं कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चला गया था क्योंकि इस रोल का असर मुझ पर आ रहा था."
वो कहते हैं, "फ़िल्म देखने के बाद मुझे ख़ुद से डर लगने लगा था और सही बात यह है कि कुछ वक़्त मैंने अस्पताल में भी बिताया."
फ़िल्म की रिलीज़ होने की तारीख़ के बारे में अनुराग कश्यप कहते हैं, "मेरी फ़िल्म की रिलीज़ डेट मुझसे ज्यादा सेंसर बोर्ड पर निर्भर करती है और मुझे लगता है कि अभी इसमें वक़्त लगेगा."
रमन राघव सेंसर बोर्ड के हवाले
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय