सिहोरा। परिवार को छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे से घर जा रहा था तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई और वह पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। जिससे उसकी कटकर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा के खितौला फाटक के समीप राजू पिता पुसउराम बर्मन (32) अपनी पत्नी और बधाों को खितौला भेजने आया था। वापसी के समय रेलवे लाइन के किनारे से होकर घर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। पीछे से आ रही वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन का हार्न वह नहीं सुन सका और चपेट में आकर कट गया। परिजनों ने बताया की युवक को कम सुनाई देता था। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं।