बेंगलुरु. आईपीएल-9 के 35th मैच में विराट कोहली की शानदार सेंचुरी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने जीत के लिए 192 रन का टारगेट दिया था। जवाब में बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने नॉट आउट 108* रन बनाए। ये विराट की आईपीएल में दूसरी सेन्चुरी है। कैसे गिरे बेंगलुरु के विकेट...
- बेंगलुरु को पहला झटका 12th ओवर में लगा। जब 38 रन पर खेल रहे लोकेश राहुल ने एडम झंपा की बॉल पर जॉर्ज बैली को कैच दे दिया। अपनी इनिंग में उन्होंने 35 बॉल खेलते हुए 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
- लोकेश ने पहले विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की।
- बेंगलुरु का दूसरा विकेट भी 12th ओवर में ही गिरा। नए बैट्समैन के रूप में आए एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर झंपा की बॉल पर परेरा को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन था।
- इसके बाद खेलने आए शेन वॉटसन ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने केवल 13 बॉल पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बना दिए। लेकिन इसके बाद वे आरपी सिंह की बॉल पर lbw हो गए।
- जब वॉटसन आउट हुए तब टीम को जीत के लिए 27 बॉल पर 49 रन की जरूरत थी। इसके बाद विराट कोहली और ट्रैविस हेड ने सिर्फ 4 ओवर में 52 रन जोड़कर आरसीबी को जीत दिला दी।
कैसी रही पुणे की इनिंग
- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 192 रन का टारगेट दिया।
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए।
- पुणे की ओर से अजिंक्य रहाणे (74 रन) और सौरभ तिवारी (52 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
- वहीं बेंगलुरु के लिए शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
- बेंगलुरु के प्लेयर्स ने तीन बार रहाणे और तिवारी के कैच छोड़े। जो उन्हें काफी भारी पड़े।
पुणे के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
- पुणे को पहला झटका तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। जब वे 16 रन बनाकर रन आउट हो गए।
- इसके बाद खेलने आए सौरभ तिवारी ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर बेहद शानदार बैटिंग की और अगले 12 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े।
- पुणे का दूसरा विकेट सौरभ तिवारी का रहा। 52 रन पर खेल रहे सौरभ को राहुल लोकेश ने स्टंप कर दिया। ये विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया।
- सौरभ 39 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 9 चौके भी लगाए।
- इसके कुछ ही देर बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (8 बॉल, 9 रन) आउट हो गए। रन रेट तेज करने के चक्कर में वे वॉटसन की बॉल पर परवेज रसूल को कैच दे बैठे।
- चौथा विकेट थिसारा परेरा (8 बॉल, 14 रन) का रहा। वे क्रिस जॉर्डन की बॉल पर शेन वॉटसन को कैच दे बैठे।
- पुणे की टीम को पांचवां झटका शानदार बैटिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। वे 48 बॉल पर 74 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। रहाणे का विकेट शेन वॉटसन को मिला।
- जल्द ही छठा विकेट भी गिर गया। जॉर्ज बैली बिना खाता खोले शेन वॉटसन की बॉल पर आउट हो गए।
- पुणे की टीम के लिए रजत भाटिया (9*) और रविचंद्रन अश्विन (10*) नॉट आउट रहे।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
अजिंक्य रहाणे बो. वॉटसन 74 48 8 2
उस्मान ख्वाजा रन आउट 16 6 2 1
सौरभ तिवारी स्टंप. राहुल बो. चहल 52 39 9 0
महेंद्र सिंह धोनी कै. परवेज रसूल बो. वॉटसन 9 8 0 1
थिसारा परेरा कै. वॉटसन बो. जॉर्डन 14 8 1 1
जॉर्ज बैली कै. राहुल बो. वॉटसन 0 2 0 0
रजत भाटिया नॉट आउट 8 3 0 1
रविचंद्रन अश्विन नॉट आउट 10 5 0 1
IPL: विराट की सेन्चुरी पड़ी पुणे पर भारी, धोनी की टीम को 7 विकेट से हराया
आपके विचार
पाठको की राय