कंगना-रितिक विवाद पर जहां एक के बाद एक अपडेट आए दिन सामने आ रहे हैं वहीं अब बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ना शुरू कर दी है. हाल ही में अक्षय कुमार ने कंगना रितिक विवाद को लेकर अपने ही अंदाज में विचार रखे.
रितिक जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसी बिल्डिंग में ही रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने इस विवाद पर जब उनसे पूछा गया कि इनदिनों बॉलीवुड में चल रही रितिक-कंगना वॉर पर आप क्या कहना चाहेंगे? तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि यह वॉर बॉलीवुड में नहीं मेरी बिल्डिंग में चल रही है.' लेकिन फिर अक्षय ने तुरंत इस सवाल को गंभीरता से लेते हुए कहा, मैं कंगना और रितिक दोनों से अपील करूंगा कि वह इस झगड़े को जल्द खत्म करें और मुझे उम्मीद है ऐसा जल्द ही होगा.
अक्षय कुमार के अलावा हाल ही में सोनम कपूर ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कंगना पक्ष लेते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता दोनों में से कौन गलत है लेकिन मैं कंगना से इंप्रेस हूं जिस अंदाज में उन्होंने इस परिस्थिति को हैंडल किया है.'
अक्षय कुमार ने कंगना और रितिक से विवाद खत्म करने की अपील की
आपके विचार
पाठको की राय