नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में गुडविल एम्बेसेडर को लेकर मचे बवाल के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भी माना है कि बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बजाय किसी खिलाड़ी को यदि इस काम के लिए चुना जाता तो बेहतर होता।
गुडविल एम्बेसेडर के सवाल पर गंभीर ने साफ शब्दों में अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ यदि किसी खिलाड़ी को चुनता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि इस देश में खिलाड़यिों की कोई कमी नहीं है। मुझे खुशी होती कि यदि अभिनव बिंद्रा या किसी ऐसे ही व्यक्ति को गुडविल एम्बेसेडर बनाया जाता जिसने खेलों के लिए अपना योगदान दिया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर बिंद्रा को इस पद के लिए चुनता क्योंकि वह देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। मैंने सुना है कि किसी ने कहा है कि खिलाड़ियों को प्रचार की जरूरत होती है या उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए बॉलीवुड की जरूरत होती है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि खिलाड़ियों को लोकप्रियता के लिए बालीवुड की जरूरत है।
सलमान नहीं खिलाड़ी होना चाहिए गुडविल एम्बेसेडर: गंभीर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय