नई दिल्ली: युवराज सिंह ने टी20 वल्र्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 बॉल पर छह छक्के लगाए थे। युवराज की इस पारी के बल पर भारत ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। बताया जा रहा है कि युवराज सिंह की इस आक्रामक पारी के पीछे वजह कुछ और ही थी।
दरअसल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज पर कमेंट किया था, जिससे वे भड़क गए और उन्होंने लगातार छह छक्के ठोक दिए। युवराज ने हाल ही में एक इटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। युवराज सिंह ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उनके शॉट्स को बेहूदा बताया था। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और मैंने उसे ही बेहदू कह दिया। यह सुनकर एंड्यू ने मेरा गला काटने की बात कही और कहा कि यह जो बेट मेरे हाथ में है, इसे देख रहे हो। तुम जानते हो मैं तुम्हें इसी बल्ले से मारूंगा।
सामने आया युवराज के 6 छक्के मारने का राज!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय