नई दिल्ली: सोने का वायदा भाव आज के कारोबार में 56 रुपए गिरकर 29,206 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऐसा विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मौजूदा स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण हुआ।
मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में जून की डिलीवरी के लिए सोना 567 लाट के कारोबार में 56 रूपए या 0.19 प्रतिशत टूटकर 29,206 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इसी तरह अगस्त की डिलीवरी के लिए सोना सात लाट के कारोबार में 47 रपए या 0.16 प्रतिशत 29,436 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विश्लेषकों ने सोने के भाव में गिरावट के लिए मौजूदा स्तर पर मुनाफा-वसूली को जिम्मेदार ठहराया लेकिन वैश्विक बाजार में इसमें तेजी दर्ज हुई।
हड़ताल की बीच सोना इतने रूपए तक टूटा
आपके विचार
पाठको की राय