अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैंग्रीन होने की खबरों को डॉन के मुख्य सहयोगी छोटा शकील ने खंडन किया है। छोटा शकील ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भाई एकदम फिट हैं। दरअसल, सोमवार को खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम को गैंग्रीन नाम की बीमारी है, जिसमें मरीज की जान बचाने के लिए उसका पैर भी काटना पड़ सकता है।
दाऊद की बीमारी की खबरों को झूठा बताते हुए छोटा शकील ने कहा, आपकी खबर बिल्कुल गलत है। यह सिर्फ अफवाह है। भाई (दाऊद) बिल्कुल ठीक हैं, सेहतमंद हैं। पहले खबर आई थी कि मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद को गैंग्रीन हो गया है और उसके पैर में जहर फैल गया है, जिसके चलते कराची के क्लिफटन में उसके घर पर कई डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
छोटा शकील बोला- दाऊद इब्राहिम एकदम फिट, नहीं काटा जाएगा पैर
आपके विचार
पाठको की राय