नई दिल्ली: भारतीय सेना के 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलेग जिले में जेडीयूएफ उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर्मियों की तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया।
मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर देसवाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे। सेना से पहले मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया उसके बाद मुठभेड़ में ही मेजर को गोली लग गई। मुठभेड़ स्थल से जब उन्हें बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने दम तोड़ दिया। भारतीय सेना के 21 पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलेग जिले में जेडीयूएफ उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को आज उनके गांव झज्जर लाया जाएगा।
मेजर अमित राष्ट्रीय राइफल की स्पेशल फोर्स में थे। 10 जून 2006 को उन्होंने आर्मी ज्वॉइन की थी। मणिपुर में उनकी तैनाती ऑपरेशन हिफाजत के तहत जनवरी 2016 में हुई थी।
मणिपुरः उग्रवादियों से मुठभेड़ में मेजर अमित देशवाल शहीद
आपके विचार
पाठको की राय