नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने हंदवाड़ा गोलीबारी की ‘समयबद्ध जांच’ और नियंत्रण रेखा पर और अधिक व्यापार चौकियां खोले जाने की मांग की।

राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने बीती रात वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी मुलाकात की थी। उन्होंने अपने दिन की शुरूआत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ मुलाकात कर की जिस दौरान उन्होंने हंदवाड़ा गोलीबारी की ‘समयबद्ध जांच’ की मांग की। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। हंदवाड़ा घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पों में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

महबूबा ने आज दोपहर प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की और श्रीनगर तथा जम्मू को स्मार्ट शहरों में शामिल करने की हिमायत की। इसके अलावा उन्होंने राज्य के लिए अतिरिक्त चार लाख मिट्रिक टन अनाज आवंटित करने की भी मांग की। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि महबूबा और मोदी ने जम्मू कश्मीर के संपूर्ण राजनीतिक और विकासात्मक परिदृश्य पर चर्चा की।

बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्य के संपूर्ण विकास में केंद्र का पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।’ चार अप्रैल को पदभार संभालने के बाद यहां की अपनी प्रथम यात्रा पर आई महबूबा ने इससे पहले पर्रिकर के साथ बैठक के दौरान कहा कि घटना की समयबद्ध जांच भविष्य में ऐसी घटनाओं के लिए प्रतिरोधक का काम करेगी।  

हंदवाड़ा घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए महबूबा ने कहा, ‘मैंने रक्षा मंत्री से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जांच शुरू की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।’ महबूबा ने पर्रिकर से मुलाकात के बाद कहा, ‘परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं होनी चाहिएं।’ हंदवाड़ा में सेना ने अपने बंकर पर पथराव करती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाई थीं। इस गोलीबारी में एक उभरते हुए क्रिकेटर समेत दो युवकों और एक महिला की मौत हो गयी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब स्कूल से लौटती किसी लड़की के साथ कुछ सैन्य कर्मियों द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने से खबरें आईं। हालांकि पुलिस की जांच से अब तक यही संकेत मिले हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और कुछ बदमाश तत्वों ने हंदवाड़ा शहर में स्थापित सैन्य बंकर को हटवाने के लिए इस तरह से व्यवधान पैदा करने की कोशिश थी। महबूबा ने राज्य के लिए हज कोटा बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री ने मुख्यमंत्री के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। विभिन्न मंत्रियों से अपनी मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने एनआईटी में स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच किसी तरह के बैर की खबरों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की तथा कहा कि उनकी सरकार घाटी में पढ़ रहे सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।