मुंबई : पांच लाख लीटर पानी लेकर वाटर ट्रेन मंगलवार तड़के महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सूखा प्रभावित लातूर पहुंची। पानी से भरे 10 वैगन के साथ वाटर ट्रेन सोमवार को मिराज से रवाना हुई थी। एक वैगन में 50 हजार लीटर पानी है।

ट्रेन के लातूर पहुंचने पर उसका स्वागत किया गया। मराठवाड़ा क्षेत्र अब तक के सबसे भयंकर सूखे की मार झेल रहा है।

लातूर में जलापूर्ति के लिए ये रेलवे वैगन राजस्थान में कोटा से सोमवार को मिराज पहुंचे थे।रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था, 50 टैंक वैगन लातूर के लिए मिराज पहुंचे हैं। आठ अप्रैल को लातूर के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पानी के 50 वैगन वाली दो मालगाडि़यों में से एक गाड़ी कोटा वर्कशाप से पुणे मंडल में मिराज के लिए रवाना हुई।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि 50 वैगन वाली दूसरी मालगाड़ी के 15 अप्रैल के आसपास पानी चढ़ाने के लिए तैयार रहने की संभावना है।

उसने कहा, रेल मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो मालगाड़ियां मिली हैं और इनके फेरे आवश्यकता के मुताबिक तय किए जाएंगे। इन वैगन की ढुलाई क्षमता प्रति वैगन 54,000 लीटर है।