मुंबई : मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर भिवंडी के कासिमपुर में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई. इस रिहायशी इमारत में 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर है.
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के साथ-साथ इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
आग इतनी भयंकर है कि इमारत में से घुएं का जबरदस्त गुबार उठ रहा है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह आग केमिकल्स की वजह से लगी होगी क्योंकि इमारत के आसपास कई कारखाने भी हैं.
भिवंडी के कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, बड़ी संख्या में लोग फंसे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय