बालेश्वर (ओड़िशा) : भारत ने स्वदेशी तौर पर विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का सोमवार को यहां स्थित चांदीपुर एकीकृत परिक्षण रेंज से परीक्षण किया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने एक मानव रहित वायुयान ‘बंशी’ को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि 25 किलोमीटर की मारक रेंज और 60 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल को आईटीआर के लांच काम्प्लेक्स तीन से दागा गया।
यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली विमान भेदी रक्षा प्रणाली है जिसका विकास डीआरडीओ ने एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत किया है।
आकाश रामजेट रॉकेट प्रणोदन प्रणाली चालित है जो मिसाइल को इसकी ताकत देता है कि वह लक्ष्य को बिना किसी रूकावट के सुपरसोनिक गति से भेदे। इस मिसाइल का पिछला परीक्षण 28 जनवरी को किया गया था।
सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय