नई दिल्ली : केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को ‘भारत को भगवान का उपहार’ बताया है। सिंह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग के 10 साल के शासन में किसानों का कल्याण ‘महज नारों तक’ सीमित रहा।

भाजपा के किसान प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक किसान सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद कोई भी ऐसी सरकार सत्ता में नहीं आई जिसे देश के भविष्य के बारे में इतनी अधिक चिंता हो। इस लिहाज से मोदी सरकार और प्रधानमंत्री भगवान का उपहार हैं।’ पिछले महीने, एक अन्य केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री को भारत के लिए भगवान का उपहार कहा था।

कांग्रेस नेतृत्व पर सीधा हमला बोलते हुए सिंह ने कहा, ‘कुछ ऐसे नेता हैं जो किसानों के कल्याण की बातें करते हैं। कोई उन्हें लिखकर दे देता है और वे इस पढ देते हैं, लेकिन वे यह नहीं बता सकते कि अरहर किस पौधे से निकलती है।’ उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरी पार्टियों ने फसल बीमा नियमों को किसानों के अनुकूल बनाने जैसे उपाय क्यों नहीं किए जो मोदी सरकार ने अब किया है।

अपने 70 मिनट लंबे भाषण में सिंह ने मोदी सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपाय गिनाए जिसमें फसल बीमा योजना से लेकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मोबाइल एप्स का उपयोग, किसानों के लिए इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म आदि शामिल हैं।