नई दिल्ली : भारत की यात्रा पर आये ब्रिटेन की शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने सोमवार को यहां इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी।

शाही दंपत्ति ने यहां अपने संदेश में लिखा, ‘हमें उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने भारत के लिए अपना बलिदान दिया।’ सेना के बैंड की धुन के बीच शाही दंपत्ति ने इस स्मारक के सामने मौन रखकर शहीदों को याद किया।