नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा दायर मानहानि मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सम्मन जारी किया गया है।गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि श्रीलंका ने भारतीय मछुआरों की जिन नावों को नहीं छोड़ा है, वो दरअसल जयललिता की कऱीबी सहयोगी शशिकला और डीएमके नेता टीआर बालू की हैं। जिसके बाद जयललिता ने स्वामी के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा चेन्नई की मुख्य जिला सत्र अदालत में दायर किया था।