नई दिल्ली: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लव जेहाद पर निशाना साधा है। उद्धव ने हिंदू लड़कियों को लव जेहाद में न फंसने की नसीहत दी है। इसके साथ ही उद्धव ने योगी आदित्य नाथ के बयान को सही बताया कि अब कोई जोधा किसी अकबर के पास नहीं जाएगी।

गौरतलब है कि विवादित बयानों से चर्चा में बने रहने वाले योगी आदित्यतनाथ ने कहा था कि अब कोई जोधा अकबर के पास नहीं जाएगी अब सिकंदर को अपनी बेटी चंद्रगुप्तं को देनी होगी। देने के लिए तैयार रहें अब लेने की बारी हमारी है! योगी ने यह पलटवार सपा नेता आजम खान के बयान के विरुद्ध किया था जिसमें खान ने लव जेहाद पर कहा था कि मुगलकाल में जोधा और अकबर ने भी शादी की थी।