नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हरा दिया. लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही एंट्री कर चुके वेस्टइंडीज की वर्ल्ड टी20 में यह पहली हार है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई.
इससे पहले सोलहवें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने शानदार गुगली फेंककर दिनेश रामदीन को मोहम्मद शहजाद के हाथों स्टंप करा दिया. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत है. उनसे पहले मोहम्मद नबी ने ड्वेन ब्रावो को एलबीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिराया था.
उनसे पहले छठे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज सिंगल चुराने के प्रयास में पैर में आए क्रैम्प के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए आंद्रे फ्लेचर के बाद अगले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए मर्लन सैमुअल्स. पचास रनों के अंदर ही वेस्टइंडीज के खोया अपना शीर्ष क्रम.
पावरप्ले के आखिरी ओवर में जॉनसन चार्ल्स, हामिद हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. 33 के कुल स्कोर पर 22 रन बनाकर आउट हुए चार्ल्स. उनसे पहले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा जब क्रिस गेल की जगह इस मैच में खेल रहे इविन लेविस बिना खाता खोले आमिर हमजा की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे.
सस्ते में सिमटे अफगान
सैमुअल बद्री (14-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने नागपुर में चल रहे वर्ल्ड टी-20 के मैच में अफगान टीम को 123 रनों पर सीमित कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम खराब शुरुआत से अंत तक नहीं उबर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी.
अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्ला जादरान ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि मोहम्मद शहजाद ने 24 तथा असगर स्तनिकजई ने 16 रन जोड़े. नजीबुल्लाह ने 40 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि शहजाद ने अपनी 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. कैरेबियाई टीम की ओर से बद्री के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डैरेन सैमी को एक-एक सफलता मिली.
सैमुअल बद्री की धुन पर नाचे अफगान
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब सैमुअल बद्री ने उस्मान घानी को बोल्ड कर दिया. अभी अफगानिस्तान इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छी बैटिंग कर रहे मोहम्मद शहजाद भी बद्री की गेंद पर बेन को कैच थमाकर चलते बने. कप्तान असगर स्तनिकजई ने तीसरे विकेट के लिए गुलबदीन नैब के साथ 17 रनों की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के बढ़ने से पहले ही बद्री ने स्तनिकजई को ब्रावो के हाथों कैच करा दिया. इस विकेट के गिरने के बाद आए समीउल्लाह शेनवारी ज्यादा देर नहीं टिक सके और बेन की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे. 52 के कुल स्कोर पर शेनवारी के आउट होने के बाद नैब भी सैमी की गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे.
सैमी ने जीता टॉस
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हो रहे वर्ल्ड टी20 के इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए क्रिस गेल को आराम देकर उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाज इविन लेविस को मौका दिया था.
WT20: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय