बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आ सकती है।
'रईस' के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि सनी लियोन, राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म का हिस्सा हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, तो हमारे पास लैला सनी लियोनी हैं। शाहरुख खान और ‘बनिया का दिमाग’ राहुल ढोलकिया ‘रईस’ में... क्या आपको हैरानी हो रही है कि आगे क्या होना है?”
इसके बाद सनी ने ट्वीट कर कहा, फिल्म के सेट पर पहली बार। खुद को चिकोटियां काटती रही कि मैं सपना देख रही हूं या यह सच है। पहला दिन बेहतरीन!
इससे पहले चर्चा थी कि सनी जल्द ही शाहरुख की फिल्म 'रईस' में आइटम नंबर करती नजर आ सकती है।
पहले शाहरुख, सनी की फिल्म 'जैकपॉट' के प्रीमियर में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मेरी फिल्मों के लिए मैं किसी को कास्ट नहीं करता हूं। यह काम निर्देशक का है, लेकिन सनी के साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे इसमें खुशी होगी। हर कलाकार को अपनी योग्यता से काम मिलता है। सनी में तो वो बात है भी।' इस पर सनी ने कहा था, 'मैं तो शाहरुख के इंतजार में हूं।'
हो सकता है आने वाले समय में कि सनी लियोनी बड़े स्टार्स के साथ काम करती नजर आएं। आमिर खान ने एलान किया था कि वह सनी के साथ काम करने को तैयार हैं और अब चर्चा है कि शाहरुख को भी सनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।
सनी ने 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म 'रईस' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है।
शाहरुख खान संग 'रईस' में काम करेंगी सनी लियोनी!
आपके विचार
पाठको की राय