गोरखनाथ मंदिर में शनिवार शाम बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक तलाशी ली गई। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने मंदिर के चप्पे-चप्पे को खंगाल डाला। शाम 3:01 से 3:08 बजे के बीच कप्‍तानगंज के सर्राफ विपुल खेतान के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से तीन बार कॉल आई। अंग्रेजी में बोल रहे किसी शख्‍स ने मंदिर में बम होने की सूचना दी।

विपुल ने तत्काल गोरखपुर के एसएसपी को इसकी जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर थोड़ी ही देर में एसपी सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर पहुंचे और बम की तलाश शुरू करा दी। मुख्‍य मंदिर, पार्क, स्‍मृति भवन, स्टैण्ड और दुकानों सहित परिसर के कोने-कोने की तलाशी ली गई लेकिन कहीं से कोई संदिग्‍ध चीज नहीं मिली। पिछले एक पखवारे से गोरखपुर और आसपास के जिलों में लगातार बम की सूचनाएं मिल रही हैं।

15 दिन पहले ही गोरखपुर के स्टॉर नर्सिंग होम में फोन कर किसी ने सिटी मॉल, कचहरी और रेलवे स्‍टेशन पर बम की सूचना दी थी। इसके पहले सिविल एअरपोर्ट के सिक्‍योरिटी इंचार्ज को इंटरनेट कॉल के जरिए जेट एअरवेज में बम होने की सूचना दी गई थी। शुक्रवार को ही किसी ने जीआरपी के एक जवान को इंटरनेट कॉल पर दादर एक्सप्रेस में बम की सूचना दी जिसके बाद देवरिया स्‍टेशन पर रोककर आधा घंटे तक ट्रेन की तलाशी ली गई थी।