जयपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी के पास राजमार्ग पर एक टैंकर के साथ बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए.

फलोदी पुलिस थाने के एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया, “जैसलमेर राजमार्ग पर फलोदी से लगभग 35 किलोमीटर दूर कल रात टैंकर से एक बस की टक्कर हो गई. हमने 21 लोगों को फलोदी अस्पताल में भर्ती कराया है और बाकी जोधपुर अस्पताल में भर्ती हैं.”

इस दुर्घटना में घायल यात्री अशोक ने बताया, “हम सभी जैन समुदाय से हैं. हममें से लगभग 60 लोग फलोदी से जैसलमेर जा रहे थे. अचानक टक्कर हुई और मुझे याद नहीं यह कैसे हुई. हमने मदद मांगी और लोग हमें अस्पताल ले गए.”

फलोदी पुलिस थो के हवलदार गोपी किशन ने कहा, “सभी यात्री गुजरात से हैं और जैसलमेर घूमने पहुंचे थे.”