मुंबई: लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में तेजी मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही। हालांकि ब्रसेल्स में आतंकवादी हमलों से वैश्विक बाजारों के बाद सेंसेक्स की तेजी सीमित होकर 45 अंक ही रही।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स अंतत: 11 सप्ताह के उच्च स्तर 25,330 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों का कहना है कि सतत विदेशी कोष प्रवाह के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली पर जोर दिए जाने के कारण सेंसेक्स में तेजी जारी है।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूती से खुला लेकिन चुनिंदा शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते यह गिरने लगा। ब्रसेल्स हवाई अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर विस्फोटों के बाद सूचकांक में और गिरावट आई। हालांकि अंतिम क्षणों में लिवाली समर्थन मिलने से इस गिरावट की भरपाई हो गई और सेंसेक्स अंतत: 45.12 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 25,330.49 अंक पर बंद हुआ।
सतत विदेशी मुद्रा प्रवाह तथा भारतीय रिजर्व बंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 608 अंक मजबूत हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.6 अंक चढ़कर 7,714.90 अंक पर बंद हुआ।
जियोजित बीएनपी परिबा के प्रमुख (फंडामेंटल रिसर्च) विनोद नायर ने कहा,‘ सरकार की नयी रक्षा नीति तथा लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में कटौती बाजार के लिए स्वागत योग्य कदम हैं। वैश्विक मोर्चे पर ब्रसेल्स में विस्फोटों से यूरोपीय बाजारों को धक्का लगा।’ लिवाली समर्थन से भेल, हीरो मोटोकार्प, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचडीएफसी, टीसीएस व आरआईएल के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग, अस्त्रा माइक्रोवेव प्रॉडक्ट्स, बीईएमएल व भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी तेजी आई।
सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी, 45 अंक और मजबूत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय