आगरा : दिल्ली-आगरा के बीच चलाई जाने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का सातवां ट्रायल मंगलवार को दो परिवारों पर भारी पड़ गया। दिल्ली से आगरा तक तो ट्रेन बिना किसी गड़बड़ी के आ गई, लेकिन वापसी के दौरान आगरा से मथुरा जाते वक्त अरतौनी के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर इसकी चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम योगेश (10) और अरविंद (8) वर्ष है। खास बात यह है कि हादसे के बाद भी ट्रेन को नहीं रोका गया।
गतिमान मंगलवार की सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली से आगरा रवाना हुई। इसे एक बजकर 10 मिनट पर आगरा पहुंचना था, लेकिन यह एक सौ 12 मिनट में सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर कैंट स्टेशन पहुंची। मथुरा नौ बजकर 19 मिनट पर पहुंची। रूट क्लियर न होने के चलते वहां ट्रेन को रोक दिया गया। 12 कोच की ट्रेन में डब्ल्यूएपी पांच इंजन का प्रयोग किया गया था। रफ्तार का डाटा चेक करने के लिए रेलवे के साथ अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के अफसर भी थे।
घबरा कर डाउन ट्रैक पर आ गए थे बच्चे
वापसी में आगरा से नई दिल्ली के लिए दो मिनट की देरी से 10 बजकर 58 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई। अरतौनी के पास किलोमीटर नंबर 1356 /16-18 पर आधा दर्जन बच्चे ट्रैक के समीप खेल रहे थे। योगेश और अरविंद खेलते-खेलते ट्रैक के बीच आ गए। तभी दिल्ली की तरफ से आती मालगाड़ी को देखकर वो घबरा कर डाउन ट्रैक पर पहुंच गए और गतिमान ने इनके चीथड़े उड़ा दिये।
पेंटो ओएचई से उलझा, कई ट्रेनें प्रभावित
दोपहर 11.30 बजे के बाद स्टेशन के समीप ट्रेन का पेंटो ओएचई से उलझ गया और इससे लाइन टूट गई। डाउन ट्रैक की ट्रेनें जहां- तहां खड़ी हो गईं। गतिमान को डीजल इंजन लगाकर आगे भेजा गया। दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हुआ। वहीं गतिमान 257 मिनट में दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंची। ट्रेन में रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेंबर, ट्रैफिक एससी जेठी सहित अन्य अफसर सवार थे।
80 फीसद ट्रैक पर रफ्तार 160 किमी
दिल्ली से आगरा आने के दौरान गतिमान 80 फीसद ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी। फरीदाबाद में 75 किलोमीटर, फरीदाबाद यार्ड में 40 और कीठम में 30 किलोमीटर प्रति घंटा का कॉशन ऑर्डर मिला। वहीं, वापसी में 25 फीसद ट्रैक पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी। ड्राइवर आगरा मंडल के योगराज सिंह व रतन सिंह थे, जबकि गार्ड आरएन शर्मा।
गतिमान एक्सप्रेस के ट्रायल ली दो बच्चों की जान
आपके विचार
पाठको की राय