जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में रसल चौक स्थित एक ऑफिस में एसएमएस करने के लिए नौकरी पर लगे सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए लेकर कंपनी संचालक भाग निकला। यह जानकारी जब कर्मचारियों को मिली तो वह परेशान हो गए और मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित शुभम व अन्य ने बताया कि वह और सैकड़ों युवक रसल चौक स्थित फोकस मीडिया आईटी साल्युशन कंपनी में नौकरी के लिए गए थे। जहां कंपनी के संचालक ने बताया कि कंपनी उनकी आईडी खोलेगी। जिससे उन्हें विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के आइटम का मेसेज मोबाइलों में करने हैं।
दो हजार के मैसेज में मिलेंगे चार हजार रुपए
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी संचालक ने उनसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो हजार रुपए लिए थे। उन रुपए के उन्हें एसएमएस दिए जाते थे। साथ ही कहा जाता था कि एक माह में दो हजार के चार हजार रुपए हो जाएंगे और फिर उन्हें चार हजार के एसएमएस दिए जाएंगे। ऐसे करके उनके रुपए हर माह दोगुने होंगे।
दो हजार एसएमएस करो, 4 हजार घर ले जाओ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय