ग्वालियर। सदर बाजार गिर्राजजी के मंदिर के पास महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई होने से यहां हंगामा मच गया। महिलाओं के बीच मारपीट का कारण एक पर्स बताया गया है। इस पर्स में 5 से 6 हजार रुपए बताए गए हैं। यह पर्स महिला के साथ खरीदारी करने के लिए आए युवक की जेब से गिरा था। पर्स एक युवती सहित तीन महिलाओं के समूह को मिल गया था। मामला थाने में पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच 2500 रुपए देने पर राजीनामा हुआ। घटना सोमवार की रात की है।
ऐसे हुआ विवाद-
-रमौआ गांव के पास मजदूरी करने वाली महिला श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए परिवार के एक ही युवक के साथ सत्यनारायाण संतर आई थी। महिला ने चूड़ी व अन्य सामान खरीदा।
- महिला के साथ आया युवक पानी पीने लगा। तभी उसकी जेब से पर्स गिर गया, लेकिन पर्स गिरने का पता उसे जल्द ही चल गया।
- इधर-उधर पर्स देखने और पूछताछ करने पर युवक को पता चला कि तीन महिलाओं को पर्स मिला है, जो जैन मंदिर संतर की तरफ गईं हैं।
- इन महिलाओं को पकड़ने पर हंगामा मच गया। जिन महिलाओं पर पर्स मिलने का संदेह था, वह मजदूर महिला के साथ मारपीट करने लगीं।
- मौके पर भीड़ जमा होने पर एक बुजुर्ग महिला ने मजदूर महिला का साथ देते हुए उसे पिटने से बचाया और इन महिलाओं को काबू में किया।
- इसके बाद महिलाएं 1500 रुपए देने पर राजी हो गईं, लेकिन महिला का कहना था कि पर्स में 5 से 6 हजार रुपए थे।
- इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने ले आई और 2500 रुपए देने पर राजीनामा हो गया। हवलदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत नही की है।
गिरा हुए पर्स मिलने को लेकर ऐसे झगड़ी महिलाएं
आपके विचार
पाठको की राय