बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उन अफवाहों को दरकिनार किया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है.

करीना ने इस तरह की सभी अटकलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. बता दें कि ऐसी खबरे आ रही थीं कि करीना दिग्गज पाकिस्तानी डायरेक्टर शोएब मंसूर की फिल्म के जरिए पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी.

इस बारे में पूछे जाने पर करीना ने कहा, 'नहीं, यह सच नहीं है.' बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्डस (टोइफा) में पहुंचीं करीना बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं, इसमें उनके साथ एक्टर अर्जुन कपूर भी हैं.

आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर पहली बार कॉर्पोरेट विमन का किरदार निभा रही हैं. वह फिल्म में पैंट सूट और शर्ट में दिखेंगी जबकि अर्जुन फिल्म में एमबीए किए हुए पति के रोल में हैं जो घरेलू पति बनने की राह चुनता है और अपनी करियर ओरिएंटेड पत्नी का साथ देता है. यह फिल्म पहली 1 अप्रैल को रिलीज होगी.