जबलपुर। 12वीं के राजनीति शास्त्र और व्यावसायिक अर्थशास्त्र के पेपर में छात्राओं ने नकल के ऐसी तरीके खोजे कि जांच करने पहुंची उड़नदस्ता टीम भी दंग रह गई। रामपुर छापर हाईस्कूल में एक छात्रा कुर्ते में नकल लिखकर लाई थी वहीं धनपुरी में एक छात्रा ने अपनी स्कर्ट में 24 नकल की पर्चियां ऑलपिन से फंसा रखी थी।
रामपुर छापर में बने नकल के 5 प्रकरण
नगर निगम उपायुक्त अंजू सिंह ने रामपुर छापर में 4 छात्रों को नकल करते पकड़ा। जिसमें एक छात्र ने कार्रवाई का विरोध किया जिससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी। सुश्री सिंह ने बताया एक छात्रा कुर्ते में नकल लिखकर पहुंची थी। महिला शिक्षकों की मदद से छात्रा को दूसरा कुर्ता मुहैया कराया गया। इसी स्कूल में एसडीएम अरविंद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने भी 1 नकल प्रकरण बनाया।
झालर बनाकर फंसाई
परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी आरएस दीक्षित ने बताया कि धनपुरी में एक छात्रा अपनी स्कर्ट में ऑलपिन से नकल की 24 पर्चियों की झालर बनाकर फंसा रखी थी। महिला इंस्पेक्टर ने पर्चियां निकलवाई गई और प्रकरण बनाया गया।
कुर्ते में लिखी थी नकल, स्कर्ट में पिन से लगी थीं पर्चियां
आपके विचार
पाठको की राय