ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने चोरी की गाड़ि‍यों का कारोबार करने वालों दो आरोपियों का पर्दाफाश किया है। आरोपी राजेंद्र कुशवाह निवासी मेहगांव और कालू निवासी पिंटो पार्क को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 10 चार पहियां वाहन बरामद किए हैं। इनमें 3 टाटा सफारी, 2 बोलेरो, एक आई-10, एक वर्ना, एक स्कॉर्पियो, एक क्वालिस और एक टवेरा शामिल हैं।